Advertisement
02 December 2016

नोट बंदी: वेतन-पेंशन निकालने बैंकों के बाहर लंबी कतारें, बाजारों में सन्नाटा

google

 

पेट्रोल पंप के अलावा लोग बैंक और एटीएम के बाहर पैसे जमा करने और निकालने के लिए खड़े हैं। नोटबंदी के बाद गुरुवार को वेतन मिलने का पहला दिन था और जो लोग अपना वेतन नहीं निकाल सके वो बैंक के बाहर पैसे निकालने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

कतारों में पेंशन पाने वाले और वरिष्ठ नागरिक लगे हुए हैं। एटीएम के काम न करने और उसमें पैसे नहीं होने के कारण स्थिति और खराब हो गई है, जिससे लोग ई-पेमेंट की ओर रूख कर रहे हैं। वहीं कपड़े के एक व्यापारी ने कहा कि दक्षिण मुंबई के 150 साल पुराने कपड़ा बाजार में ग्राहकों की संख्या में पिछले तीन सप्ताह में कमी आई है।

Advertisement

सरकार ने पुराने 500 के नोट से पेट्रोल खरीदने और हवाई टिकट खरीदने की सीमा को 15 दिसंबर से घटाकर दो दिसंबर कर दिया था। सरकारी अधिसूचना के मुताबिक अब तीन दिसंबर से पुराने 500 के नोट से सार्वजनिक क्षेेत्र की तेल विपणन कंपनियों के स्टेशनों से पेट्रोल-डीजल और गैस लोग नहीं खरीद पाएंगे, वहीं एयरपोर्ट काउंटर से पुराने नोट से टिकट भी नहीं खरीदे जा सकते हैं। भाषा एजेंसी 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: नोटबंदी, नकदी, बैंक, सैलरी, पेट्रोल पंप, कतारें, bank, note ban, cash, salary, petrol pump, line
OUTLOOK 02 December, 2016
Advertisement