Advertisement
17 June 2016

एनआरआई अब आॅनलाइन खोल सकते हैं पेंशन बचत खाता

google

वित्त मंत्राालय ने एक बयान मेंं कहा कि एनआरआई अब उनके पास आधार कार्ड या पैन कार्ड होने पर एनपीएस खाता आॅनलाइन खोल सकते हैं। अभी तक एनआरआई बैंक कार्यालयों से संपर्क कर कागजी दस्तावेजाें के जरिये एनपीएस खाता खोल सकते थे।

बयान में कहा गया है, ईएनपीएस के जरिये अंशधारक अपने घर बैठकर एनपीएस खाता खोल सकते हैं। उनके पास केवल इंटरनेट कनेक्शन तथा आधार अथवा पैन कार्ड होना चाहिए।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: वित्त मंत्रालय, प्रवासी भारतीय, एनआरआई, राष्‍ट्रीय पेंशन बचत खाता, एनपीएस, आॅनलाइन, आधार कार्ड, पैन कार्ड, pan card, adhar card, pension saving account, nri, finance ministry
OUTLOOK 17 June, 2016
Advertisement