Advertisement
02 July 2015

आज से पूरे देश में मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी

अभी यह सुविधा एक सर्किल के अंदर ही है जिसमें नई कंपनी की सेवा लेते समय पुरानी कंपनी के नंबर को बरकार रखा जा सकता है। यह सुविधा शुरू करने की घोषणा करने वाली कंपनियों में एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया, आरकाम, यूनिनोर, सिस्तेमा श्याम व वीडियोकान के साथ साथ सार्वजनिक क्षेत्र की बीएसएनएल व एमटीएनएल शामिल है। उल्लेखनीय है कि सरकार ने कंपनियों द्वारा ग्राहकों के लिए देशव्यापी एमएनपी सुविधा देने के लिए तीन जुलाई की समयसीमा तय की है।

देशव्यापी एमएनपी सेवा से ग्राहक एक सर्किल से दूसरे सर्किल में जाते समय अपना मौजूदा नंबर ही रख सकेंगे और अपनी पसंद की कंपनी की सेवाएं ले सकेंगे। एयरटेल ने एक बयान में अपने ग्राहकों को एयरटेल के नेटवर्क पर 24 घंटे के भीतर नंबर पोर्ट तथा पोर्ट संबंधी आवेदन की प्रकिया पूरी होने तक नि:शुल्क रोमिंग कॉल जैसी सुविधा देने की घोषणा की है। वोडाफोन का कहना है, नई जगह पर अपने मौजूदा नंबर को बनाये रखने के इच्छुक ग्राहक राष्ट्रीय एमएनपी सेवा का लाभ ले सकते हैं।

आइडिया सेल्यूलर ने कहा है कि उसने अपने नेटवर्क को देश भर में एमएनपी सेवाओं के लिए तैयार कर दिया है और उसके ग्राहक तथा नये ग्राहक इस सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं। रिलायंस कम्युनिकेशंस ने कहा है कि वह तीन जुलाई से देशव्यापी एमएनपी शुरू करने के लिए तैयार है। कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी अपने प्रीपेड व पोस्टपेड ग्राहकों के लिए आकर्षक व आकामक योजनाओं की पेशकश करेगी। इसी तरह सार्वजनिक क्षेत्र की बीएसएनएल व एमटीएनएल ने इस सेवा की शुरआत की पुष्टि की है।

Advertisement

एमटीएस ब्रांड नाम से मोबाइल सेवा देने वाली सिस्तेमा श्याम ने सरकार के फैसले का स्वागत किया है और कहा है कि वह कंपनी इस समयसीमा ( 3 जुलाई) का पालन करने को पूरी तरह तैयार है। यूनिनोर के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी ने एमएनपी के सुचारू कार्यान्वयन के लिए अपने आईटी व नेटवर्क ढांचे को उन्नत किया है। वहीं वीडियोकान टेलीकाम के सीईओ अरविंद बाली ने कहा- हमारा मानना है कि एक सर्किल से दूसरे सर्किल के बीच नंबर पोर्टेबिलिटी अधिक जरूरत आधारित सेवा है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: MNP, Airtel, Vodafone, Idea, नंबर पोर्टेबिलिटी, वोडाफोन, आइडिया, एयरटेल
OUTLOOK 02 July, 2015
Advertisement