13 May 2015
एनटीपीसी, आईओसी के सरकारी शेयर बेचने को मंजूरी
पीटीआाइ
इन शेयरों की बिक्री से मौजूदा बाजार मूल्य पर 13,000 करोड़ रुपये से अधिक मिलने की उम्मीद है। मंत्रिमंडल की बुधवार को हुई बैठक के बाद एक सूत्र ने कहा, मंत्रिमंडल ने एनटीपीसी में पांच प्रतिशत और इंडियन आयल कॉर्पोरेशन (आईओसी) में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की मंजूरी दे दी है।
बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक एनटीपीसी का बाजार पूंजीकरण 1,11,313.77 करोड़ रुपये और आईओसी का बाजार पूंजीकरण 79,321.21 करोड़ रुपये रहा।