Advertisement
03 November 2021

पेट्रोल, डीजल 5-10 रुपए होगा सस्ता!, मोदी सरकार ने एक्साइज ड्यूटी में की बड़ी कटौती; ग्राहकों को मिला दीवाली गिफ्ट

File Photo

केंद्र सरकार ने त्योहार के मौसम को देखते हुए पेट्रोल-डीजल पर ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। केंद्र की मोदी सरकार ने पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी 5 रुपए और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 10 रुपए कम कर दी है। जिसके बाद अब उम्मीद है कि पहले ही भारी महंगाई की मार से जूझ रहे लोगों को राहत मिल सकता है। तेल की कीमतों में पांच से दस रुपए तक की कमी आ सकती है।

केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों से भी कहा है कि वे ग्राहकों को राहत देने के लिए पेट्रोल, डीजल पर वैट की दरें कम करें। खेती के सीजन को देखते हुए भी किसानों को राहत देने के लिए केंद्र ने डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में 10 रुपए की बड़ी कटौती की है।

Advertisement

मंगलवार को यानी धनतेरस वाले दिन भी ईंधन के दामों में उछाल आया था, हालांकि डीजल के दाम में कोई भी प्रभाव नहीं पड़ा था। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी के बाद अब पेट्रोल 110 रुपये के पार पहुंच गया है। इसके बाद दिल्ली में पेट्रोल के दाम 110.04 रुपये और डीजल 98.42 रुपये प्रति लीटर है। एक्साइज ड्यूटी में कटौती के बाद से उम्मीद है कि उपभोगताओं को राहत मिल सकता है।

 

 
अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Diwali evening, central government, reduces excise duty, on petrol by Rs 5, diesel by Rs 10
OUTLOOK 03 November, 2021
Advertisement