नोटबंदी के बाद सिर्फ 7 फीसदी बढ़ सका कार्ड से लेन-देन
अंग्रेजी अखबार बिजनेस स्टैण्डर्ड के मुताबिक अधिकारियों ने संसदीय समिति को बताया है कि इस दौरान क्रेडिट और डेबिट कार्ड से हुए लेन-देन में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं हुई है। नवंबर 2016 से मई 2017 यानि 6 महीने के दौरान कार्ड के जरिए लेन-देन केवल 7 फीसदी ही बढ़ पाया है। जानकारी के मुताबिक नवंबर 2016 में कार्ड के जरिए लगभग 68 लाख ट्रांजेक्शन दर्ज किए गए थे जो मई में बढ़कर सिर्फ 73 लाख तक ही पहुंच पाए हैं।
UPI ट्रांजेक्शन में बढ़ोत्तरी
इस दौरान युनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) के जरिए लेनदेन में बढ़ोत्तरी हुई। 6 महीने में UPI के जरिए डिजिटल लेन-देन लगभग 30 गुना तक बढ़ा है। नवंबर 2016 में UPI के जरिए प्रतिदिन सिर्फ 10 लाख ट्रांजेक्शन हो रहे थे जो मई 2017 में बढ़कर 3 करोड़ तक पहुंच गए हैं। साथ ही इस दौरान इमिडिएट पेमेंट सिस्टम (IMPS) के जरिए हुए लेन-देन में भी करीब दोगुना बढ़ोतरी हुई है, रिपोर्ट के अनुसार नवंबर 2016 में IMPS के जरिए 12 लाख ट्रांजेक्शन होते थे जो मई में 22 लाख तक पहुंच गए हैं।
डिजिटल ट्रांजेक्शन बढ़कर 2.75 करोड़ तक पहुंचा
अखबार के मुताबिक नोटबंदी और डिजिटल इकोनॉमी पर बनी संसदीय कमेटी के सामने वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने यह जानकारी दी कि नवंबर 2016 के दौरान देश में कुल 2.24 करोड़ डिजिटल ट्रांजेक्शन हुए थे जो मई 2017 में बढ़कर 2.75 करोड़ तक पहुंच गए हैं।