Advertisement
14 April 2017

पेप्सी का बोतलबंद पानी पूरे देश में अब एक दाम पर बिकेगा: पासवान

गूगल

उन्होंने कहा कि क्रिकेट संघ बीसीसीआई इस बात को सुनिश्चित करेगा कि उसके सभी क्रिकेट स्टेडियम में बोतलबंद पानी एक ही एमआरपी पर बेचा जाये।

खाद्य मंत्रालय पैकेटबंद खाद्य एवं पेय पदार्थों को एक एमआरपी पर बेचने पर जोर दे रहा है। यही वजह है कि पेप्सी अपने बोतल बंद मिनरल वाटर को पूरे देश में एक ही एमआरपी पर बेचने का वादा कर रहा है। पासवान ने कहा कि किसी भी उत्पाद के दो एमआरपी होने पर कानून के तहत कार्रवाई की जा सकती है और उपभोक्ता अदालतें पहले से इस पर कार्रवाई कर रही हैं।

उन्होंने नई दिल्ली में संवाददाताओं से कहा, दो एमआरपी होना कानून के खिलाफ है। हमें एक सफलता मिली है। पेप्सी ने कहा है कि वह एक्वाफिना बोतल बंद पानी को देश भर में एक दाम (एमआरपी) पर बेचेगी। बीसीसीआई ने भी निर्देश दिया है कि उसके क्रिकेट स्टेडियमों में सभी बोतलबंद पानी एमआरपी पर ही बेचा जायेगा।

भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री, रामविलास पासवान, पेप्सी, बोतलबंद पानी, Pepsi, bottled water, Aquafina, same MRP, Food and Consumer Affairs Minister, Ram Vilas Paswan
OUTLOOK 14 April, 2017
Advertisement