Advertisement
30 November 2015

पेट्रोल 58 पैसे और डीजल 25 पैसे प्रति लीटर सस्ता

आउटलुक

सोमवार को हुई समीक्षा के उपरांत तेल कंपनियों ने इसका फायदा ग्राहकों को देते हुए पेट्रोल की कीमतों में 58 पैसे और डीजल की कीमतों में 25 पैसे प्रति लीटर की कटौती की है। आज की गई कटौती के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 60.48 रुपए और डीजल 46.55 रुपए प्रति लीटर हो जाएगी। आज आधी रात से नई दरें लागू होंगी। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में यह कटौती क्रूड तेल की कीमतों में आई गिरावट की वजह से हुई है।

 

पिछले 15 नवंबर को की गई समीक्षा में तेल कंपनियों ने पेट्रोल की दरों में 36 पैसे और डीजल की कीमतों में 87  पैसे प्रति लीटर की वृद्धि करने का फैसला किया था। वहीं 31 अक्टूबर को हुई समीक्षा के बाद तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमत में 50 पैसे प्रति लीटर की कमी करने का फैसला किया था। उस समय डीजल की कीमत में कोई कमी नहीं की गई थी। 

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: अंतरराष्ट्रीय बाजार, कच्चा तेल, गिरावट, भारत, तेल कंपनी, पेट्रोल, डीजल, क्रूड तेल
OUTLOOK 30 November, 2015
Advertisement