Advertisement
16 August 2016

पेट्रोल एक रुपये, डीजल दो रुपये प्रति लीटर सस्ता

गूगल

दरों में गत जुलाई से यह चौथी कटौती है। इंडियन आयल कार्पोरेशन (आईओसी) ने कहा कि 15 अगस्त की मध्यरात्रि से पेट्रोल की कीमत दिल्ली में 60.09 रुपये प्रति लीटर होगी जो वर्तमान में 61.09 रुपये प्रति लीटर है। डीजल की कीमत 50.27 रुपये प्रति लीटर होगी जो वर्तमान में 52.27 रुपये प्रति लीटर है। कीमतों में पिछली बार कटौती एक अगस्त को पेट्रोल में 1.42 रुपये प्रति लीटर और डीजल में 2.01 रुपये प्रति लीटर की गई थी।

आईओसी ने कहा कि पेट्रोल और डीजल की वर्तमान अंतरराष्ट्रीय उत्पाद कीमत तथा रुपये-डालर की वर्तमान विनिमय दर के मद्देनजर इसकी विक्रय कीमत कम करने की जरूरत थी। अंतरराष्ट्रीय तेल बाजार में कीमतों में बदलाव और रुपये-डालर विनिमय दर पर नजदीकी नजर रखी जाएगी तथा बाजार के बदलते रूझान भविष्य की कीमतों में प्रतिबिंबित होंगे। (एजेंसी)

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: पेट्रोल, डीजल, सस्ता, एक रुपये, दो रुपये, दिल्ली, सरकारी तेल कंपनियां
OUTLOOK 16 August, 2016
Advertisement