Advertisement
08 June 2016

मोदी बोले, भारत वृद्धि का नया इंजन, आर्थिक विकास में योगदान देने को तैयार

google

पीएम मोदी ने कहा कि  "अब समय आ गया है, जब विश्व को वृद्धि के नए इंजन की ज़रूरत है। अच्छा होगा कि नए इंजन लोकतांत्रिक इंजन हों"। प्रधानमंत्री ने कहा, आज भारत वैश्विक वृद्धि में नए इंजन की भूमिका अदा करने के लिए तैयार है। विस्तृत भारतीय अर्थव्यवस्था से विश्व को भी अनेक फायदे हैं। उन्होंने आर्थिक सुधार और नीतियों के उदारीकरण की दिशा में अपनी सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं।

उन्होंने कहा कि भारत इस समय विश्व में सबसे तेजी से बढ़ रही अर्थव्यवस्था बन गया है, इसलिए अमेरिकी कंपनियों से अपील है कि वे भारत में आएं, निवेश करें, और दक्ष विनिर्माण इकाइयां स्थापित करें। उन्होंने कहा कि भारत बाज़ार के अलावा भी बहुत कुछ हैै। वह विश्वसनीय भागीदार है। प्रधानमंत्री ने उभरती भारतीय अर्थव्यवस्था की प्रमुख विशेषताओं का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत वैश्विक अर्थव्यवस्था का इंजन बनने के लिए तैयार है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: पीएम मोदी, अमेरिका, कारोबार, बाजार, विश्‍व अर्थव्‍यवस्‍था, pm modi, america, market, product, trade, growth engine
OUTLOOK 08 June, 2016
Advertisement