Advertisement
09 February 2016

फंसे कर्ज की मार, पीएनबी का मुनाफा 93% गिरा

परिसंपत्ति के लिहाज से देश के दूसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक पीएनबी ने 2014-15 की अक्तूबर-दिसंबर तिमाही में 774.58 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। दिसंबर 2015 में समाप्त तिमाही के दौरान बैंक की कुल आय 7.64 प्रतिशत बढ़कर 13,891.2 करोड़ रुपये रही जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 12,904.85 करोड़ रुपये रही थी। बैंक का सकल एनपीए उसके कुल कर्ज के मुकाबले बढ़कर 8.47 प्रतिशत हो गया जो पिछले साल इसी तिमाही में 5.97 प्रतिशत रहा था।

बैंक ने कहा कि समीक्षाधीन अवधि में शुद्ध एनपीए बढ़कर 5.86 प्रतिशत हो गया जो पिछले साल इसी तिमाही में 3.82 प्रतिशत था। इस दौरान आयकर को छोड़कर अन्य के लिए तीसरी तिमाही के दौरान 3,775.53 करोड़ रपये का प्रावधान किया गया जबकि पिछले साल इसी दौरान 1,467.77 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया था।

 

Advertisement

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: पीएनबी, फंसा कर्ज, मुनाफा, गिरावट, अर्थव्‍यवस्‍था
OUTLOOK 09 February, 2016
Advertisement