जीएसटी की दरें ज्यादा होने से महंगाई और इंस्पेक्टर राज को मिलेगा बढ़ावा: सिसोदिया
बता दें कि वित्त मंत्री अरुण जेटली के नेतृत्व में दिल्ली में रविवार को GST काउंसिल की 16वीं बैठक में हिस्सा लेने से पूर्व सिसोदिया ने यब बात कही। सिसोदिया ने कहा कि ज्यादा दर होने से महंगाई के साथ इंस्पेक्टर राज को भी बढ़ावा मिलेगा।
रोजमर्रा की चीजों पर कम से कम टैक्स हो
सिसोदिया ने कहा कि अगर जीएसटी की दरों के तहत टिम्बर, मार्बल टाइल्स, इलेक्ट्रिकल आइटम्स को लक्सरी मानकर महंगा टैक्स लगाया जाएगा तो आम आदमी का घर महंगा हो जाएगा। वहीं गीत-संगीत, नाटक, सर्कस, क्षेत्रीय सिनेमा, सामाजिक मुद्दों पर बनी फिल्मों को टैक्स में छूट देना सामाजिक ताने बाने के लिए ज़रूरी है। उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार ने जीएसटी के तहत ब्रेल पेपर, बच्चों की ड्राइंग व पिक्चर बुक्स, स्कूल बैग्स ,कम्प्यूटर मॉनिटर, प्रिंटर जैसे चीजों पर बेहद कम टैक्स रखने की वकालत की है। मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली की ओर से उनकी कोशिश रहेगी कि छोटे व्यापारियों और आम आदमी की रोजमर्रा की चीजों पर कम से कम टैक्स हो।
गौरतलब है कि दिल्ली के विज्ञान भवन में होने वाली जीएसटी काउंसिल की बैठक में अलग-अलग चीजों को लेकर जीएसटी दरों पर चर्चा होगी। दरअसल केंद्र सरकार 1 जुलाई से पूरे देश में जीएसटी लागू करना चाहती है।