रेल किराये की तुलना सेब, टूथपेस्ट के दाम से कर रेलवे आत्ममुग्ध
किराया तुलना चार्ट के मुताबिक यात्रियों को सामान्य डिब्बे में आगरा से दिल्ली जाने के लिए 85 रुपये खर्च करने पड़ते हैं जो एक किलो सेब के मूल्य से कम है। वहीं चंडीगढ़ जाने का किराया 95 रुपये है जो 140 ग्राम टूथपेस्ट की कीमत से कम है। नई दिल्ली से चंडीगढ़ 266 किमी जाने का बस का किराया 350 रुपये है और दिल्ली से आगरा 194 किमी जाने का बस का किराया 280 रुपये है।
एक वरिष्ठ रेलवे अधिकारी ने बताया कि अतीत में कई बार इनपुट कॉस्ट बढ़ने के बावजूद रेल का किराया उसके अनुसार नहीं बढ़ाया गया। खासतौर पर अनारक्षित और उपनगरीय क्षेत्रों में मौजूदा किराया काफी कम रखा गया है। अनारक्षित और उपनगरीय क्षेत्रों में किराया बढ़ाए जाने के सवाल पर अधिकारी ने कहा, ‘ बहरहाल कर ढ़ांचे को तर्कसंगत बनाए जाने की जरूरत है पर अभी ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है। यात्री सेक्टर को प्रति वर्ष 30 हजार करोड़ रुपये सब्सिडी माल भाड़े से होने वाली आमदनी से मिलती है।
आकंड़ों के अनुसार सामान्य डिब्बे में दिल्ली से जयपुर 303 किमी जाने का किराया 105 रुपये है जिसकी तुलना 500 एमबी के इंटरनेट पैक से की जा सकती है। अनारक्षित सामान्य डिब्बे में दिल्ली से देहरादून जाने का मौजूदा किराया 105 रुपये है जो एक किलो रिफांइन तेल की कीमत से कम है। उन्होंने कहा कि बस में दिल्ली से देहरादून और जयपुर जाने का किराया क्रमश: 450 और 400 रुपये है।
नई दिल्ली से लखनऊ सेक्टर की दूरी 513 किमी है और रेल किराया 150 रुपये और बस का किराया 700 रुपये है। रेलवे के मुताबिक, लखनऊ जाने का रेल किराया एक किलो अरहर की दाल के मूल्य से कम है। चार्ट के मुताबिक इसी प्रकार दिल्ली से अमृतसर जाने का रेल किराया 140 रुपये हैं जो एक किलो सरसों के तेल की कीमत से कम है। दिल्ली से जम्मू जाने का रेल किराया 175 रुपये है जो आधा किलो घी के मूल्य से कम है।
वरिष्ठ रेलवे अधिकारी ने बताया कि रेलवे अनारक्षित सामान्य डिब्बे में यात्रा के लिए प्रति किमी 22 पैसे से 44 पैसे तक वसूलता है। जबकि बस में प्रति किमी 89 पैसे से 1.44 रुपये तक वसूले जाते हैं।