Advertisement
23 March 2015

दस रुपये में मिलेगा अब प्लेटफार्म टिकट

गूगल

रेल मंत्रालय ने सभी जोनल रेलवे को प्राथमिकता के आधार पर संशोधित टिकटों को छापने और सभी स्टेशनों पर समय पर उनकी उपलब्धता को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

हालांकि, नये टिकटों की छपाई होने तक पुराने टिकटों का इस्तेमाल नयी दर की मुहर लगाकर किया जायेगा। इसके अलावा इस बारे में साफ्टवेयर में जरूरी सुधार किया जा रहा है ताकि टिकट काउंटरों पर प्लेटफार्म टिकटों की सेशांधित कीमतें ली जा सकें।

अधिकारी के मुताबिक रेलवे के प्रमंडलीय प्रबंधकों को मेला और रैली जैसे खास अवसरों के दौरान प्लेटफार्म पर होनेवाली भीड़ भाड़ को नियंत्रित करने के लिए प्लेटफार्म टिकटों की कीमत को  दस रूपये से और ज्यादा बढ़ाने के लिए अधिकृत कर दिया गया है। गौरतलब है कि रेलवे ने प्लेटफार्म पर होने वाली भीड़ से निपटने के‌ लिए कीमतों बढ़ाई हैं। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: रेलवे, प्लेटफार्म, कीमत, एक अप्रैल, भीड़ भाड़, रेल मंत्रालय
OUTLOOK 23 March, 2015
Advertisement