02 April 2017
आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल की तनख्वाह तीन गुना बढ़ी
google
अभी तक आरबीआई के गवर्नर 90 हजार रुपये बेसिक सैलरी पाते हैं, वहीं डिप्टी गवर्नर को 80 हजार रुपए बेसिक सैलरी मिलती है। हालांकि, अभी भी इनकी सैलरी आरबीआई के तहत संचालित कई बैंकों के उच्च अधिकारियों से बहुत कम है। अब आरबीआई गर्वनर का वेतन अब कैबिनेट सचिव के वेतन के बराबर होगा जबकि डिप्टी गर्वनर का मासिक वेतन सचिव स्तर के अधिकारी के वेतन के बराबर होगा।
सातवें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने के लिए वेतन वृद्धि जरूरी थी। इसके चलते सभी केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों के वेतन में इजाफा हुआ है। आपको बता दें कि पिछले महीने ही केंद्रीय लोकसेवा आयोग (यूपीएससी) के अध्यक्ष की मासिक तनख्वाह लगभग तीन गुना बढ़ा दी गई थी। नए नियमों के तहत अब अध्यक्ष को प्रतिमाह 2,50,000 रुपये और सभी सदस्यों को प्रत्येक माह 2,25,000 रुपये वेतन प्राप्त होगा।