Advertisement
05 April 2016

आरबीआईः रेपो रेट में 0.25% की कटौती

गूगल

हालांकि सीआरआर में कोई बदलाव नहीं किया गया है, इस तरह सीआरआर 4 फीसदी पर ही बरकरार रहेगा। आरबीआई ने एमएसएफ दर 0.75 फीसदी घटाकर 7 फीसदी कर दी है। आरबीआई ने रोजाना सीआरआर 95 फीसदी से घटाकर 90 फीसदी करने का एलान किया है। आरबीआई ने 15000 करोड़ रुपये के ओपन मार्केट ऑपरेशन यानि ओएमओ का एलान किया है।

 

वहीं आरबीआई के मुताबिक वित्त वर्ष 2017 में रिटेल महंगाई दर यानि सीपीआई 5 फीसदी रहने का अनुमान है। वित्त वर्ष 2017 में जीडीपी ग्रोथ 7.6 फीसदी रहने का अनुमान है। आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन ने कहा कि लिक्विडिटी के नियम आसान कर दिए हैं और अगर जरूरत पड़ी तो दरें और घटा सकते हैं। आरबीआई गवर्नर ने उम्मीद जताई है कि अब बैंकों की ओर से भी ब्याज दरों में कटौती देखने को मिल सकती है।

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: आरबीआई, रेपो रेट , गवर्नर रघुराम राजन , रिवर्स रेपो
OUTLOOK 05 April, 2016
Advertisement