Advertisement
20 March 2016

पिछली तारीख से कर विवाद के निपटान के लिए योजना एक जून से

गूगल

सरकारी सूत्रों ने बताया कि योजना के क्रियान्वयन के लिए बनाए गए नियम सरकारी राजपत्र में जल्द ही अधिसूचित किए जाएंगे। सूत्रों के अनुसार योजना एक जून को शुरू होगी और यह खुली सतत योजना नहीं होगी। योजना की आखिरी तारीख के बारे में बाद में राजस्व विभाग निर्णय करेगा।

संसद द्वारा वित्त विधेयक, 2016 को 25 अप्रैल से शुरू होने वाले बजट सत्र के दूसरे चरण में संसद की मंजूरी के बाद योजना का ब्योरा जारी किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार कंपनियों को योजना का लाभ उठाने के लिए उन्हें इस बारे में सबूत देना होगा कि उन्होंने जो मध्यस्थता या अन्य कोई भी कार्रवाई शुरू की है, उसे उन्होंने वापस ले लिया है। योजना का लाभ उठाने वाली कंपनियों को विशेष प्राधिकरण द्वारा भुगतान की जाने वाली राशि के निर्धारण के बाद 30 दिनों के भीतर मूल राशि देनी होगी। साथ ही घोषणा के अनुरूप भुगतान की गई राशि किसी भी परिस्थिति में लौटाई नहीं जाएगी। एक बार नियम बनने के बाद इसमें किसी भी प्रकार के संशोधन के लिए इसे संसद के समक्ष रखा जाएगा।

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अपने बजट भाषण में आयकर कानून में पिछली तारीख से संशोधन के कारण कर मांग का सामना कर रही कंपनियों के लिए विवाद निपटान के लिए एकबारगी योजना की घोषणा की। उन्होंने कहा, वे केवल बकाए कर का भुगतान कर मामले का निपटान कर सकते हैं। इसमें उन्हें ब्याज एवं जुर्माने से छूट मिलेगी।

Advertisement

जहां वोडाफोन 2007 में हचिसन वाम्पोआ के भारत में दूरसंचार कारोबार के 11 अरब डॉलर में अधिग्रहण को लेकर 14,200 करोड़ रुपये की कर मांग का सामना कर रही है, वहीं केयर्न एनर्जी से 2006 में आंतरिक कारोबार पुनर्गठन को लेकर कथित पूंजी लाभ पर कुल 29,000 करोड़ रुपये का भुगतान करने को कहा गया है। दोनों कंपनियों ने कर मांग को चुनौती दी है और अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता शुरू की है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: पिछली तारीख से कर, वोडाफोन, केयर्न इंडिया, वित्त मंत्री, अरुण जेटली, कंपनियां
OUTLOOK 20 March, 2016
Advertisement