Advertisement
18 May 2015

आयकर रिटर्न फार्म में मिल सकती हैं कई रियायतें

पीटीआई

सरकारी सूत्रों ने बताया कि उद्योग जगत द्वारा विरोध किए जाने के बाद पुराने आईटीआर की जगह नया सरल फॉर्म लाया जा रहा है जिसमें देश के अंदर निष्क्रिय बैंक खातों और उन खातों का जिक्र करने का नियम हटाया जा सकता है जिनमें न्यूनतम बैलेंस का पालन नहीं किया गया है।

एक आधिकारिक सूत्र ने बताया कि आयकर विभाग का मानना है कि कंपनी द्वारा प्रायोजित विदेश दौरे की घोषणा वाले खाने को आईटीआर फॉर्म से हटा दिया जाना चाहिए। जहां तक व्यक्तिगत दौरे का सवाल है, संशोधित आईटीआर में एक निर्धारित सीमा तक खर्च किए जाने के जिक्र को भी इससे दायरे से बाहर रखा जा सकता है।

उन्होंने बताया कि निर्धारित सीमा से अधिक खर्च करने वाले लोगों को ही इस फॉर्म में विवरण भरने के लिए कहा जाएगा।‌ विदेशी बैंक खाते का जिक्र करना पहले की तरह अनिवार्य रहेगा, अन्यथा काला धन कानून का उद‍्देश्य प्रभावित हो सकता है। पिछले हफ्ते ही संसद ने काला धन (विदेशी आय और संपत्तियों की गोपनीयता) और करों की जालसाजी सबंधी विधेयक, 2015 पारित कराया था जिसमें विदेशों में छिपाकर रखे धन को देश में लाने का प्रावधान है। संशोधित आईटीआर फॉर्म इसी महीने के अंत तक पेश कर दिया जाएगा। आईटीआर फॉर्म (आईटीआर-1 और आईटीआर-2) के सरल प्रारूप पर अंतिम फैसला वित्त मंत्री अरुण जेटली को करना है। वेतनभोगियों को और कारोबार या पेशे से कमाई नहीं करने वाले व्यक्तियों को 31 जुलाई तक आईटीआर-1 या आईटीआर-2 भरना होगा।

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: ITR, Revised forms, SARAL, Black Money, Foreign bank account, ITR-1, ITR-2
OUTLOOK 18 May, 2015
Advertisement