Advertisement
26 September 2017

SBI ने न्यूनतम राशि की सीमा घटाई, जानिए अब अकाउंट में रखना होगा कितना पैसा

SBI

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने अपने ग्राहकों को राहत देते हुए जमा खाता के लिए न्यूनतम राशि की सीमा घटा दी है। अभी तक न्यूनतम राशि 5,000 रुपए था, जिसे अब 3,000 रुपये कर दिया गया है। पहले महानगरों के लिए न्यूनतम राशि सीमा 5,000 रुपये रखी गई थी, वहीं शहरी और अर्द्धशहरी शाखाओं के लिए यह सीमा क्रमश: 3,000 और 2,000 रुपये तथा ग्रामीण शाखाओं के लिए 1,000 रुपये रखी गई थी। बैंक ने कहा कि हमने महानगरों ओर शहरी केंद्रों को एक श्रेणी में रखने का फैसला किया है। इन क्षेत्रों में अब 3,000 रुपये की सीमा लागू होगी।

जुर्माने में भी कटौती

इसके साथ ही एसबीआई ने इस सीमा का अनुपालन नहीं करने पर जुर्माने में भी कटौती की है। खाते में न्यूनतम राशि न रखने पर बैंक ने जुर्माना राशि को 20 से 50 फीसदी तक कम किया है। बैंक ने कहा कि अर्द्धशहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए यह शुल्क या जुर्माना राशि 20 से 40 रुपये के दायरे में होगी। वहीं शहरी और महानगर के केंद्रों के लिए यह 30 से 50 रुपये होगी।

Advertisement

इनको मिलेगी छूट

एसबीआई ने पेंशनभोगियों, सरकार की सामाजिक योजनाओं के लाभार्थियों तथा नाबालिग खाताधारकों को बचत खाते में न्यूनतम बकाये की सीमा से छूट दी है।

कब से होगा लागू?

संशोधित सीमा अनिवार्यता और शुल्क अक्टूबर से लागू किया जाएगा।

 

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: SBI, reduced, minimum amount limit, now how much money, will be kept in the accountSBI, reduced, minimum amount limit, now how much money, will be kept in the account
OUTLOOK 26 September, 2017
Advertisement