Advertisement
26 January 2017

सेबी ने माल्या व छह अन्य को प्रतिभूति बाजार से प्रतिबंधित किया

google

इसके साथ ही माल्या व यूनाइटेड स्पिरिट्स के पूर्व अधिकारी अशोक कपूर को किसी भी सूचीबद्ध कंपनी में मुख्य प्रबंधकीय व्यक्ति केएमपी या निदेशक पद पर आसीन होने से भी रोक दिया गया है।

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड सेबी ने अपने आदेश में कहा है कि माल्या व छह अन्य व्यक्ति उसके आगामी आदेश तक परोक्ष अपरोक्ष रूप में शेयर बाजार में किसी तरह का लेनदेन, कारोबारी नहीं कर पाएंगे। सेबी के पूर्णकालिक सदस्य एस रमन ने इस बारे में 32 पन्नों का आदेश जारी किया है।

छह अन्य व्यक्तियों में अशोक कपूर, पी एम मुरली, सौम्यनारायणन, एस एन प्रसाद, परमजीत सिंह गिल व एइनापुर एसआर शामिल है।

Advertisement

सेबी यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड यूएसएल में धन के कथित हेरफेर व अनुचित लेनदेन से जुड़े मामले की जांच कर रहा है। माल्या ने मार्च, 2016 में यूएसएल के निदेशक व चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया था।

उल्लेखनीय है सेबी ने हाल ही में माल्या, किंगफिशर एयरलाइंस तथा नौ अन्य को 2015 के रिण चूक मामले से जुटे आरोप पत्र में नामित किया है। भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: सेबी, माल्‍या, वित्‍तीय लेन देन, प्रतिभूति बाजार, प्रतिबंधित, sebi, mallya, finance exchange, restriction
OUTLOOK 26 January, 2017
Advertisement