रेटिंग कंपनियों को आत्मविश्लेषण करने की जरूरत : सरकार
एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स द्वारा अगले दो साल के लिए भारत की रेटिंग में सुधार की संभावना से इनकार के बाद संवाददाताओं से बातचीत में आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकान्त दास ने कहा कि सरकार आर्थिक सुधार और नीतियों की राह पर आगे चलना जारी रखेगी। एसएंडपी ने भारत की रेटिंग को निचले निवेश ग्रेड बीबीबी- पर कायम रखा है।
दास ने कहा, यदि रेटिंग में सुधार नहीं होता है, तो यह ऐेसा मामला है जो हमें अधिक परेशान नहीं करता है। यह ऐसा सवाल है जिसके जवाब में रेटिंग करने वालों को आत्मविश्लेषण करने की जरूरत है।
उन्होंने कहा, यह निवेशकों की सोच, या उनके मन में क्या है तथा रेटिंग एजेंसियों के निष्कर्ष में अलगाव है। मुझे लगता है कि कहीं किसी तरह के जुड़ाव की कमी है।
दास ने सरकार द्वारा पिछले दो बरस में उठाए गए कदमों का जिक्र किया। मसलन महंगाई पर नियंत्रण तथा बुनियादी सुधार वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) तथा दिवाला संहिता। यदि आप उन चीजों की तुलना करें जिनका उल्लेख रिपोर्ट में है, तो क्या कोई अन्य अर्थव्यवस्था है जो इसके बराबर है। ऐसे में यदि सभी चीजों के साथ सुधार नहीं किया जाता है, तो ऐसे में यह रेटिंग एजेंसियों से खुद से सवाल करने का समय है। उन्हें आत्मविश्लेषण करना चाहिए।
भाषा