Advertisement
16 January 2016

पीएम का ऐलान, 3 साल तक स्टार्टअप का मुनाफा टैक्‍स फ्री

twitter/BJP

सम्मेलन को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने स्टार्टअप उद्यमों के साथ खड़े होने की सरकार की स्टैंडअप योजना की घोषणा करते हुए एक कार्य योजना की घोषणा की। मोदी ने नौ श्रम और पर्यावरण कानूनों के अनुपालन के लिए स्वप्रमाणन योजना की भी घोषणा की। स्टार्ट अप कारोबारियों द्वारा श्रम, पर्यावरण कानून के अनुपालन मामले में स्वयं प्रमाणपत्र दिए जाने के तीन साल बाद तक कोई जांच नहीं होगी। देश में नवप्रवर्तन सोच के साथ आने वाले तकनीक आधारित इन नए उद्यमों के लिए एक उदार पेटेंट व्यवस्था भी लाई जाएगी। पेटेंट पंजीकरण में इन उद्यमों को पंजीकरण शुल्क में 80 प्रतिशत छूट दी जाएगी।

सम्मेलन को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि स्टार्टअप कारोबारियों द्वारा कमाए जाने वाले मुनाफे पर व्यावसाय शुरू होने के पहले तीन साल तक आयकर से छूट होगी। वित्तपोषण को बढ़ावा देने के लिए उद्यमियों द्वारा ऐसे उद्यमों में किए गए निवेश के बाद अपनी संपत्ति बेचने पर 20 प्रतिशत की दर से लगने वाले पूंजीगत लाभ कर से भी छूट होगी। यह छूट सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त उद्यम पूंजीकोषों के निवेश पर भी उपलब्ध होगी। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि दिवाला कानून में स्टार्ट अप उद्यमों को कारोबार बंद करने के लिए सरल निर्गम विकल्प देने का प्रावधान भी किया जाएगा। इसके तहत 90 दिन की अवधि में ही स्टार्ट अप अपना कारोबार बंद कर सकेंगे। प्रधानमंत्री ने किसानों को मदद पहुंचाने के वास्ते एयरेटेड पेय पदाथोर्ं में अनिवार्य रूप से दो प्रतिशत फलों का रस मिलाने का भी सुझाव दिया।

इन उद्यमों को देश में संपत्ति और रोजगार सृजन करने वाले अहम क्षेत्र के तौर पर देखा जा रहा है। दुनियाभर में स्टार्टअप की तीसरी बड़ी संख्या भारत में है। सरकार इन उद्यमों के लिए सरकारी खरीद ठेकों के मानदंड में भी कई तरह की छूट देगी। स्टार्ट अप उद्यमों को सरकारी ठेकों में अनुभव और कारोबार सीमा के मामले में छूट दी जाएगी।

Advertisement

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी, उद्यम, स्टार्टअप, कारोबार, पीएम, केंद्र सरकार, स्टार्टअप सम्मेलन, आयकर छूट, पूंजी निवेश, इंस्पेक्टर राज, मुक्त परिवेश, वित्तपोषण, प्रोत्साहन
OUTLOOK 16 January, 2016
Advertisement