Advertisement
24 October 2016

टाटा संस के चेयरमैन पद से हटाए गए साइरस मिस्त्री, रतन टाटा को अंतरिम प्रभार

पीटीआई फाइल फोटो

उद्योग जगत के बड़े नाम टाटा संस के बोर्ड ने साइरस मिस्त्री को चेयरमैन पद से हटा दिया। मिस्त्री की जगह पर रतन टाटा को चार महीने के लिए अंतरिम चेयरमैन बनाया गया है। मिस्त्री को नमक से लेकर ट्रक बनाने वाले 100 अरब डॉलर के इस विशाल कंपनी समूह का नेतृत्व चार साल पहले सौंपा गया था। मिस्त्री ने 29 दिसंबर 2012 को रतन टाटा की जगह टाटा समूह की इस होल्डिंग कंपनी के चेयरैमन का पद संभाला था। टाटा कंपनी समूह ने रतन टाटा को चार महीने के लिए अंतरिम चेयरमैन नियुक्त किया है। इस दौरान पांच सदस्यीय एक खोज समिति नए चेयरमैन की नियुक्ति करेगी।

खोज समिति में रतन टाटा के अलावा, उद्योगपति वेणु श्रीनिवासन, बेन कैपिटल प्राइवेट इक्विटी के प्रबंध निदेशक अमित चंद्रा, राजनयिक एवं अमेरिका में भारत के पूर्व राजदूत रोनेन सेन तथा वार्बिक मैन्यूफैक्चरिंग ग्रुप के संस्थापक एवं चेयरमैन तथा भारतीय प्रबंध संस्थान खड़गपुर के स्नातक लार्ड कुमार भट्टाचार्य को रखा गया है। समूह की कारोबारी कंपनियों में सीईओ के स्तर पर कोई फेरबदल नहीं किया गया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: टाटा संस, अग्रणी उद्योग समूह, साइरस मिस्त्री, चेयरमैन, पूर्व चेयरमैन, रतन टाटा, अंतरिम प्रभार, टाटा संस बोर्ड, वेणु श्रीनिवासन, बेन कैपिटल अमित चंद्रा, रोनेन सेन, लार्ड कुमार भट्टाचार्य, Tata Sons, Leading Indutrial Group, Cyrus Mistry, Chairman, Former Chairman, Rat
OUTLOOK 24 October, 2016
Advertisement