Advertisement
19 November 2015

कोयला ब्लाकों के चौथे दौर की नीलामी प्रक्रिया शुरू

गूगल

कोयला सचिव अनिल स्वरूप ने यहां मीडिया को बताया, चौथे दौर में आठ अनुसूची-तीन कोयला उत्खान ब्लाकों की नीलामी करने का फैसला किया गया है जो कि लौह व इस्पात, सीमेंट जैसे गैर-विनियमित क्षेत्रों के लिए रखे गए हैं। इन ब्लाकों के लिए ई-नीलामी 18 जनवरी से 22 जनवररी 2016 तक होगी।

उन्होंने कहा कि नीलामी का काम संयुक्त कोयला सचिव विवेक भारद्वाज देखेंगे जबकि टेंडर के लिए नोटिस कल जारी कर दिए जाएंगे। सचिव ने कहा, टेंडर दस्तावेजों की बिकी 31 दिसंबर से शुरू होगी। जिन कोयला ब्लाकों की नीलामी की जानी है उनमें ब्रहमपुरी व सुलियारी (मध्य प्रदेश),  बुंदू व गोंडुलपुरा (झारखंड),  गोंडखरी व खाप्पा (महाराष्ट्र) तथा जगनाथपुर ए व जगनाथपुर बी (पश्चिम बंगाल) शामिल है।

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा यूपीए शासनकाल में हुए कोयला ब्लाक आवंटन को घोटालों के आरोप में रद्द कर दिए जाने के बाद भाजपा नीत राजग सरकार नीलामी के जरिये इन ब्लाकों का आवंटन कर रही है। संप्रग काल में कोयला ब्लाक आवंटन में करीब पौने दो लाख करोड़ रुपये का नुकसान सरकारी खजाने को होने का अंदेशा सीएजी ने लगाया था और ई नीलामी में अब तक तीन लाख करोड़ रुपये का सौदा होने से यह अंदेशा सच साबित हुआ है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: कोयला ब्लाक, ई नीलामी, केंद्रीय सरकार, यूपीए, एनडीए, कोल सचिव, तीन लाख करोड़, Coal Blocks, e- auctions, the central government, UPA, NDA, Coal Secretary, three trillion Rs
OUTLOOK 19 November, 2015
Advertisement