Advertisement
30 May 2015

नीति आयोग में दो नए सलाहकार

गूगल

कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है कि अन्ना राय को वित्तीय सेवाओं के विभाग में संयुक्त सचिव के तौर पर नियुक्त किया गया है। 1992 बैच की भारतीय आर्थिक सेवा की अधिकारी राय का कार्यकाल 31 अक्तूबर, 2017 तक का होगा। अभी वह इसी विभाग में निदेशक के तौर पर काम कर रही हैं।

आईएएस अधिकारी संजय प्रसाद को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग में पांच साल के लिए संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है। वहीं मणिपुर त्रिपुरा कैडर के 1996 बैच के आईएएस अधिकारी जितेंद्र कुमार सिन्हा को पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है। भारतीय डाक एवं दूरसंचार लेखा व वित्त सेवा के अधिकारी मोहम्मद शाहबाज अली को राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विकास एवं वित्त निगम में प्रबंध निदेशक (संयुक्त सचिव के स्तर) के पद पर नियुक्त किया गया है।

वहीं भारतीय वन सेवा के अधिकारी राजीव कुमार को इलेक्ट्रॉनिक्स व सूचना प्रौद्योगिकी विभाग में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है, जबकि भारतीय रेलवे लेखा सेवा के 1987 बैच के अधिकारी जगमोहन गुप्ता को जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा पुनरुद्धार मंत्रालय में नया संयुक्त सचिव व वित्तीय सलाहकार नियुक्त किया गया है। भारतीय रेल सेवा (इलेक्ट्रिकल इंजीनियर्स) के अधिकारी वेणुगोपाल रेड्डी गद्दम को श्रम एवं रोजगार मंत्रालय में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है। भारतीय राजस्व सेवा के 1988 बैच के अधिकारी नवनीत सोनी को राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण में सदस्य सचिव (संयुक्त सचिव स्तर का) नियुक्त किया गया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: नीति आयोग, अर्थ जगत, आलोक कुमार, जितेंद्र कुमार, नियुक्तियां, Policy Commission, business world, Alok Kumar, Jitender Kumar, appointments
OUTLOOK 30 May, 2015
Advertisement