10 December 2015
पतंजलि आटा नूडल्स और घी की जांच कराएगी उत्तराखंड सरकार
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने गुरुवार को देहरादून में बताया कि उन्होंने राज्य के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को पतंजलि के उत्पादों के बारे में आ रही शिकायतों की पुष्टि करने के लिए उसके नमूने लेकर उनकी जांच करने को कहा है। नेगी ने बताया कि उन्होंने ये आदेश हरियाणा के हिसार में पतंजलि आटा नूडल्स में कीडे मिलने और हरिद्वार में पतंजलि देसी घी में फफूंदी लगी होने संबंधी खबरों का संज्ञान लेते हुए दिए हैं।
इस संबंध में उन्होंने कहा कि जनता के स्वास्थ्य के साथ किसी प्रकार का खिलवाड न होने देने के लिए राज्य सरकार जवाबदेह है और इसी के मद्देनजर पतंजलि उत्पादों की जांच को कहा गया है। नेगी ने कहा कि अगर पतंजलि आयुर्वेद कंपनी के उत्पादों में कोई गंभीर गडबडी पाई जाती है तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।