Advertisement
21 September 2015

पांच साल पहले ही शुरू हो जाएगी सेवानिवृ‌त्ति प्रक्रिया

कार्मिक मंत्रालय ने अपने जारी आदेश में कहा है कि ऐसा देखा गया है कि सरकारी सेवाओं से सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पेंशन पाने में अक्सर देरी हो जाती है क्योंकि इस दौरान उन्हें कई विभागों और अधिकारियों की जांच से गुजरना पड़ता है। मौजूदा नियम यह रखा गया है कि किसी कर्मचा‌री की 18 साल की सेवा पूरी होने के बाद उसे पात्रता सेवा से संबंधित प्रमाण-पत्र जारी किए जाते हैं और यही प्रक्रिया उसकी सेवानिवृत्ति की तारीख से ठीक पांच साल पहले शुरू हो जाती है।

इस नियम के तहत होने वाली जांच को अंतिम माना जाएगा और नियमों और आदेशों में जब तक पर्याप्त बदलाव न किए जाएं, उनकी दोबारा जांच नहीं की जाएगी। मंत्रालय के मुताबिक, इस अंतिम आदेश के आधार पर ही कर्मचारी को पेंशन पाने का हकदार माना जाएगा।

मंत्रालय ने बताया, ‘ऐसा देखा गया है कि पात्रता सेवा से संबंधित प्रमाण-पत्र नियमों के मुताबिक अनिवार्य रूप से सरकारी कर्मचारियों को जारी नहीं किए जाते हैं। लिहाजा सभी मंत्रालयों, विभागों आदि से अनुरोध किया जाता है कि वे इन नियमों के सख्ती से पालन के लिए विभाग प्रमुखों, भुगतान एवं लेखा अधिकारियों के ध्यानार्थ इस प्रावधान को लाएं। इन वैधानिक आवश्यकताओं का पालन नहीं करने वालों पर सख्ती बरती जाएगी।’

Advertisement

इस आदेश में कहा गया है कि सभी मंत्रालयों ने 15 अक्टूबर तक लंबित कर्मचारियों की सेवा संबंधी जांच की प्रक्रिया पूरी कर ली है। देश में 50 लाख केंद्रीय कर्मचारी हैं जबकि 56 लाख पेंशनभोगी हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Central Goverment Employees, retirement, Pension, DoPT, केंद्रीय कर्मचारी, पेंशनभोगी, सेवानिवृत्ति
OUTLOOK 21 September, 2015
Advertisement