28 April 2015
वॉकहार्ट ने वापस मंगाईं दवाएं
इन संयंत्रों पर यूएसएफडीए ने आयात पाबंदियां लगाई थी। वॉकहार्ट की एल-। चिकलथाना इकाई अपनी दवा मेटोप्रोलोल एक्सआर के लिए आयात अलर्ट के दायरे में है। इस दवा का उपयोग रक्तचाप के इलाज में किया जाता है। वहीं वालुज इकाई पर भी अमेरिकी खाद्य एवं दवा प्रशासन (यूएसएफडीए) ने 2013 में आयात पाबंदियां लगाई थीं।
कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि एल-। चिकलथाना एवं वालुज इकाइयों के निरीक्षण के दौरान यूएसएफडीए ने आयात अलर्ट से पूर्व विनिर्मित कुछ उत्पादों की खेपों के संबंध में कुछ टिप्पणियां की हैं। ऐतिहात के तौर पर कंपनी ने अमेरिकी बाजार में शेष बची दवाओं की खेप वापस मंगाने का निर्णय किया है।