Advertisement
06 December 2022

वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट में जीडीपी वित्त वर्ष 2022-23 में 6.9 फीसदी रहने का अनुमान

विश्व बैंक ने अपने इंडिया डेवलपमेंट अपडेट रिपोर्ट में चालू वित्त वर्ष (2022-23) में भारतीय अर्थव्यवस्था के पूर्वानुमान को 6.5 से बढ़ाकर 6.9% कर दिया है। रिपोर्ट में देश की वृद्धि को प्रभावित करने वाले कारकों के रूप में मौद्रिक नीति को कड़ा करने और कमोडिटी की बढ़ी हुई कीमतों का हवाला दिया गया है।

रिपोर्ट के अनुसार, इस साल औसत खुदरा मुद्रास्फीति 7.1 पर रहेगी। विश्व बैंक के इंडिया डेवलपमेंट अपडेट में कहा गया है कि भारत अमेरिका, यूरोपीय क्षेत्र और चीन के स्पिलओवर से प्रभावित है। हालांकि, विश्व बैंक ने भरोसा जताया है कि सरकार चालू वित्त वर्ष में 6.4 प्रतिशत के राजकोषीय घाटे के लक्ष्य को हासिल कर लेगी। विश्व बैंक का अनुमान है कि चालू वित्त वर्ष में मुद्रास्फीति 7.1 प्रतिशत पर रहेगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: World Bank's India Development, upgrades GDP forecast, 6.5 per cent, 6.9 per cent, FY23
OUTLOOK 06 December, 2022
Advertisement