Advertisement
25 February 2025

रिलायंस और अडानी समूह का असम में बड़ा निवेश, अगले 5 साल में आएंगे 1 लाख करोड़ रुपये

असम को आर्थिक और औद्योगिक रूप से मजबूत बनाने के लिए देश के दो बड़े उद्योगपतियों—रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और अडानी ग्रुप के प्रमुख गौतम अडानी—ने कुल 1 लाख करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की है। दोनों कंपनियां अगले पांच वर्षों में विभिन्न क्षेत्रों में यह राशि लगाएंगी।

गुवाहाटी में आयोजित ‘एडवांटेज असम’ बिजनेस समिट में बोलते हुए मुकेश अंबानी ने कहा कि उनकी कंपनी असम को टेक्नोलॉजी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए 50,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। 

यह राशि हरित और परमाणु ऊर्जा, खाद्य और गैर-खाद्य उत्पादों की आपूर्ति श्रृंखला, और रिलायंस के खुदरा स्टोर्स के विस्तार में लगाई जाएगी। अंबानी ने बताया कि 2018 के निवेश सम्मेलन में उन्होंने 5,000 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की थी, जो अब 12,000 करोड़ रुपये से अधिक हो चुका है। 

Advertisement

उन्होंने कहा, "अब हम इस राशि को चार गुना बढ़ाकर अगले पांच वर्षों में 50,000 करोड़ रुपये निवेश करेंगे।"

वहीं, इसी समिट में अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने भी असम में 50,000 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की। 

उन्होंने कहा कि यह निवेश हवाई अड्डों, एयरोसिटी, सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क, बिजली पारेषण, सीमेंट और सड़क निर्माण जैसे क्षेत्रों में किया जाएगा। उन्होंने कहा, "असम अब विकास को आगे बढ़ाने की स्थिति में है, और हम इस प्रगति में भागीदार बनने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह हमारे विजन का हिस्सा है।"

रिलायंस और अडानी समूह द्वारा किए गए इस निवेश से असम में आर्थिक गतिविधियों को गति मिलेगी और रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Reliance group, adani group, 1 lakh crore investment, assam advantage
OUTLOOK 25 February, 2025
Advertisement