Advertisement
31 December 2015

नए साल का तोहफा: पेट्रोल 63 पैसे, डीजल 1.06 रुपये सस्ता

पीटीआई

सस्ता साल का आखिरी दिन जाते-जाते आम लोगों को थोड़ी राहत दे गया। तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम घटा दिए हैं। पेट्रोल के दाम में 63 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमतों में 1.06 रुपये प्रति लीटर की कटौती हुई है। नई दरें गुरुवार की आधी रात से लागू होंगी। वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में आई गिरावट को देखते हुए तेल की कीमतों में यह कमी लकी गई है। पेट्रोल डीजल के मूल्यों में यह इस महीने की तीसरी कटौती है।

 

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने कहा कि दिल्ली में आज मध्यरात्रि से पेट्रोल का दाम 59.35 रुपये लीटर रह जाएगा। अभी यह 59.98 रुपये प्रति लीटर है। इसी तरह डीजल का दाम 46.09 रुपये से घटकर 45.03 रुपये प्रति लीटर हो जाएगा। कंपनी ने बताया कि अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर तेल की कीमतों में गिरावट के जारी रहने और डॉलर के मुकाबले रुपये की स्थिति में जारी सुधार की वजह से उसका लाभ ग्राहकों को दिया जा रहा है।इससे पहले 16 दिसंबर को पेट्रोल के दाम 50 पैसे प्रति लीटर और डीजल के 46 पैसे प्रति लीटर घटाए गए थे। वहीं एक दिसंबर को पेट्रोल की कीमतों में 58 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 25 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: तेल कंपनी, पेट्रोल, डीजल, कटौती, गुरुवार, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, मंहगाई, राहत, कच्चा तेल, अंतरराष्ट्रीय बाजार
OUTLOOK 31 December, 2015
Advertisement