Advertisement
20 April 2017

ईपीएफ पर मिलेगा 8.65 प्रतिशत की दर से ब्याज, वित्त मंत्रालय ने दी मंजूरी

google

केंद्रीय श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने स्पष्ट किया है कि वित्त मंत्रालय ने 8.65 फीसद की मंजूरी दे दी है। इस पर औपचारिक चर्चा पूरी हो चुकी है, इसके संबंध में जल्द ही एक अधिसूचना जारी की जाएगी और करीब 4 करोड़ सब्सक्राइबर्स को यह ब्याज दर क्रेडिट कर दी जाएगी।

गौरतलब है कि इस बयान से पहले 8.65 प्रतिशत की दर से कम फिसदी ब्याज मिलने की आशंका जताई जा रही थी,जिस पर अब विराम लग गया है।  

बता दें कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के न्यासियों ने बीते वर्ष दिसंबर महीने में ईपीएफ पर 8.65 फीसद के ब्याज दर को मंजूरी दे दी थी। वित्त मंत्रायल काफी समय से श्रम मंत्रालय के साथ ईपीएफ की दरों में कटौती के लिए बातचीत कर रहा है ताकि इसकी ब्याज दर को पीपीएफ जैसी छोटी बचत योजनाओं के बराबर लाया जा सके।

Advertisement

जानकारी के मुताबिक वित्त मंत्रालय, श्रम मंत्रालय से ईपीएफ ब्याज दर में कटौती और इसे पीपीएफ जैसी लघु बचत जमा योजना के समरूप करने के लिये जोर दे रहा है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: EPF, Rate, interest, approve, ministry of finance, वित्त मंत्रालय, भविष्य निधि
OUTLOOK 20 April, 2017
Advertisement