आस्ट्रेलियाई खान का 70 फीसद उत्पादन बेचेंगे अडाणी
अडाणी आस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जयकुमार जनकराज ने कहा कि कुल कोयला उत्पादन का 70 प्रतिशत उपभोक्ताओं द्वारा खरीदा जाएगा। साल की दूसरी छमाही में तटीय डेजिंग निपटान विकल्प की मंजूरी मिलने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि उस समय आस्ट्रेलियाई परियोजना के लिए अंतिम निवेश का फैसला किया जाएगा।
क्वींसलैंड कोयला खान की कंपनी को इस समय दो महत्वपूर्ण मसलों पर मंजूरी का इंतजार है। इनमें एक ऋण की मंजूरी और दूसरी डेजिंग की मंजूरी है। कंपनी का दावा है कि उसकी क्वींसलैंड में बंदरगाह, रेल और खान परियोजनाओं से 10,000 प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर पैदा होंगे। इन परियोजनाओं की आधी अवधि तक 22 अरब आस्ट्रेलियाई डाॅलर कर और रायल्टी के रूप में दिए जाएंगे।
इसके अलावा कंपनी ने ऊर्जा सुरक्षा के जरिये राष्ट्र निर्माण की प्रतिबद्धता भी जताई है। इससे पहले पिछले महीने क्वींसलैंड के प्रधानमंत्री अनास्टासिया पलास्जसुक ने कहा था कि हम हमेशा कहते रहे हैं कि किसी तरह का विकास पर्यावरण की दृष्टि से जिम्मेदारी भरा होना चाहिए। अडाणी समूह 11 करोड़ टन सालाना उत्पादन क्षमता की कोयला खनन परियोजनाओं को क्रियान्वित कर रहा है। कंपनी की योजना 2020 तक 20 करोड़ टन वार्षिक कोयला उत्पादन की क्षमता हासिल करने की है।
अडाणी समूह के प्रवक्ता ने कहा कि हमने आस्ट्रेलिया की कारमाइकल खान के दो-तिहाई कोयला उत्पादन को बेचने के लिए अनुबंध पर दस्तखत किए हैं। अडाणी एंटरप्राइजेज ने इससे पहले मार्च में कहा था कि उसकी इस खान के कोयला उत्पादन को बेचने के लिए विभिन्न देशाें में बिजली कंपनियाें और व्यापारियाें से बातचीत अग्रिम चरण में है।