Advertisement
21 April 2016

विजय माल्या के प्रत्यर्पण के लिए ईडी ने विदेश मंत्रालय को लिखा पत्र

गूगल

प्रवर्तन निदेशालय ने इस संबंध में विदेश मंत्रालय को एक पत्र लिखा है और वह सीबीआई को भी पत्र लिखेगा कि वह मुंबई अदालत से गैर जमानती वारंट के निर्देश के आधार पर राज्यसभा सदस्य को गिरफ्तार कराने के लिए इंटरपोल का रेड कार्नर नोटिस जारी कराए। पिछले ही हफ्ते विदेश मंत्रालय ने माल्या का कूटनीतिक पासपोर्ट निलंबित कर दिया था और उससे जवाब तलब किया था कि क्यों उनका पासपोर्ट निरस्त नहीं कर दिया जाए क्योंकि प्रवर्तन निदेशालय ने कहा है कि वह धनशोधन के मामले में जांच के साथ सहयोग नहीं कर रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि एक बार माल्या को भारत लाने की कार्यवाही शुरू हो जाती है तो विदेश मंत्रालय माल्या को भारत लाने के लिए ब्रिटेन में अपने समकक्षों से सहायता मांगेगा।

 

मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि माल्या को भारत लाने के प्राथमिक रूप से दो आधार हैं। पहला मुंबई की अदालत से जारी गैर जमानती वारंट और दूसरा उनके पासपोर्ट का निलंबन। माना जाता है कि माल्या ब्रिटेन में हैं। वह दो मार्च को भारत से चले गए थे। हैदराबाद की एक अदालत ने माल्या के खिलाफ जीएमआर हैदराबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड के चैक बाउंस से जुड़े एक मामले में शराब कारोबारी को कल दोषी ठहराया था। ईडी ने अपने नवीनतम आग्रह के बाद माल्या को भारत लाने के लिए और जांच में उन्हें निजी तौर पर शरीक करने के लिए वस्तुत: सभी कानूनी उपाय कर लिए हैं। गौरतलब है कि 60 वर्षीय माल्या ईडी द्वारा जारी तीन-तीन समन की अवहेलना करते हुए पेश नहीं हुए। आखिरी समन के जवाब में उन्होंने एजेंसी के जांचकर्ताओं के सामने पेश होने के लिए मई तक का समय मांगा था।

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: शराब कारोबारी, विजय माल्या, गैर-जमानती वारंट, प्रवर्तन निदेशालय, ईडी, विदेश मंत्रालय, आईडीबीआई, कर्ज धोखाधड़ी, धनशोधन, भारत, लंदन, प्रत्यर्पण, जीएमआर हैदराबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड, किंगफीशर
OUTLOOK 21 April, 2016
Advertisement