19 September 2015
विदेशी मुद्रा भंडार 2.36 अरब डॉलर बढ़ा, 350 अरब डॉलर के पार
रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, इस वृद्धि के साथ विदेशी मुद्रा भंडार एक बार फिर 350 अरब डॉलर को पार कर 351.39 अरब डॉलर पहुंच गया। केंद्रीय बैंक के बयान के अनुसार, आलोच्य सप्ताह में विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति 2.311 अरब डॉलर बढ़कर 327.97 अरब डॉलर रहा। विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति में 93 प्रतिशत मुद्रा भंडार है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले रुपये में आ रही भारी गिरावट को थामने के लिए केंद्रीय बैंक को डॉलर की बिकवाली करनी पड़ी जिससे उसका भंडार 6.3 अरब डालर कम हो गया। यह गिरावट चीन की अर्थव्यवस्था में आई उठापटक की वजह से आई। इससे पहले, 19 जून को विदेशी मुद्रा भंडार 355.46 अरब डॉलर के अब तक के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गया था।