Advertisement
20 September 2018

छोटी बचत योजनाओं पर मिलेगा ज्यादा ब्याज, PPF-NSC पर 8% और KVP पर 7.7%

File Photo

दीवाली से पहले मोदी सरकार ने छोटे निवेशकों को बड़ी राहत देते हुए सभी तरह की सेविंग डिपॉजिट स्कीमों पर मिलने वाले ब्याज को बढ़ा दी हैं। सरकार ने पब्लिक प्रोविडेंट फंड, सुकन्या समृद्धि योजना, किसान विकास पत्र, एनएससी और कम अवधि वाले डिपॉजिट स्कीम में निवेश करने वाले छोटे निवेशकों के लिए राहत का काम किया है।

मौजदा वितीय साल की तीसरी तिमाही 1 अक्टूबर से 31 दिसम्बर 2018 में इन योजना में निवेश पर 0.4% ज्यादा ब्याज मिलेगा। वित्त मंत्रालय ने आज यानी गुरूवार को ये जानकारी दी। वित्तमंत्री ने कहा कि वित्त वर्ष 2018-19 की तीसरी तिमाही के लिए अलग-अलग छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरें बदली गई हैं।

पांच वर्ष की सावधि जमा, आवर्ती जमा और वरिष्ठ नागरिक बचत योजना की ब्याज दरें बढ़ाकर क्रमश: 7.8 प्रतिशत, 7.3 प्रतिशत और 8.7 प्रतिशत कर दी गई हैं।

Advertisement

इस बढ़ोतरी के बाद पीपीएफ और एनएससी पर 8 फीसदी का ब्‍याज मिलेगा। वहीं, सुकन्‍या समृद्धि योजना पर अब 8.5% और वरिष्‍ठ नागरिक बचत योजना पर 8.7% का ब्‍याज मिलेगा। हालांकि, डाकघर बचत खाते की ब्‍याज दरों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है और यह 4% ही रहेगा।

पिछली दो तिमाहियों के दौरान नहीं हुआ था कोई इजाफा

निश्चित आय की बचत योजनाओं में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए यह स्‍वागत योग्‍य कदम है क्‍योंकि इन योजनाओं की ब्‍याज दरों में पिछली दो तिमाहियों के दौरान कोई इजाफा नहीं किया गया था। गौरतलब है कि जनवरी-मार्च 2018 की तिमाही में सरकार ने इन योजनाओं की ब्‍याज दरों में कटौती की थी।

जानिए अब आपको किस बचत योजना पर मिलेगा कितना ब्याज-

छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरें

योजनाओं का नाम

पुरानी दर

नई दर

ब्याज

सेविंग डिपॉजिट

4%

4%

सालाना

1 वर्ष टाइम डिपॉडिट

6.6%

6.9%

तिमाही

2 वर्ष टाइम डिपॉजिट

6.7%

7.0%

तिमाही

3 वर्ष टाइम डिपॉजिट

6.9%

7.2%

तिमाही

5 वर्ष टाइम डिपॉजिट

7.4%

7.8%

तिमाही

5 वर्ष रेकरिंग सिटीजन

6.9%

7.3%

तिमाही

5 वर्ष सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम

8.3%

8.7%

तिमाही

पब्लिक प्रोविडेंट फंड

7.6%

8%

सालाना

किसान विकास पत्र

7.3%

7.7%

सालाना

सुकन्या समृद्धि अकाउंट

8.1%

8.5%

सालाना

 उल्लेखनीय है कि भारत सरकार अपनी सभी लघु बचत योजनाओं की ब्याज दर की हर तिमाही पर समीक्षा करती है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Govt hikes, interest rate, small savings, up to 0.4%, PPF-NSC 8%, KVP 7.7%
OUTLOOK 20 September, 2018
Advertisement