26 April 2016
दिल्ली-एनसीआर में घरों के दाम एक प्रतिशत घटे
रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले एक साल के दौरान किराये में भी एक प्रतिशत की कमी आई है। रिपोर्ट में देश के सात प्रमुख शहरों में आवासीय रीयल्टी बाजार की कीमतों तथा किरायों का तिमाही आधार पर आकलन किया जाता है।
कंपनी ने एक बयान में कहा, दिल्ली-एनसीआर में संपत्ति के दाम जनवरी मार्च की तिमाही में अक्तूबर-दिसंबर, 2015 की तिमाही के मुकाबले प्रति वर्ग फुट एक प्रतिशत तक कम हुए। इसके अलावा किराया बाजार में भी गिरावट आई है। 99 एकड़्स के मुख्य कारोबार अधिकारी नरसिम्हा जयकुमार ने कहा कि दिल्ली-एनसीआर के रीयल एस्टेट के ग्राफ में गिरावट दर्ज हुई है।