Advertisement
18 June 2015

स्विस बैंकों में भारतीयों का जमा धन 10 प्रतिशत घटा

पीटीआई

 भारत और अन्य देशों की सरकारों के स्विट्जरलैंड की बैंकिंग प्रणाली की चर्चित गोपनीयता पर बढ़ते शिकंजे के बीच स्विस बैंकों में भारतीयों द्वारा जमा की गई राशि पिछले साल 10 प्रतिशत घट गया।

देश के केंद्रीय बैंक एसएनबी (स्विस नेशनल बैंक)  द्वारा आज जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारतीयों द्वारा स्विट्जरलैंड के बैंकों में जमा धन 21.5 करोड़ स्विस फ्रैंक घटकर 181.5 करोड़ स्विस फ्रैंक (1.98 अरब अमेरिकी डालर) पर आ गया जो इससे पहले 203 करोड़ स्विस फ्रैंक था।

भारतीयों द्वारा स्विस बैंकों में जमा राशि दूसरे न्यनूतम स्तर पर है और इससे पहले 2013 में इसमें 40 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी हुई थी। इसके उलट विश्व के बाकी देशों के विदेशी ग्राहकों द्वारा स्विस बैंकों जमा राशि 2014 में बढ़कर।,500 अरब स्विस फ्रैंंक (।,600 अरब डाॅलर या 103 लाख करोड़ रुपये) हो गई, जो 2013 के अंत तक करीब 90 लाख करोड़ रुपये थी जो अब तक का रिकाॅर्ड न्यूनतम स्तर था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: स्विस बैंक, कालाधन, SNB, Swiss Franc, Indians Account
OUTLOOK 18 June, 2015
Advertisement