Advertisement
16 June 2016

जस्ट डायल, यूटीआई एमएफ, आईआरसीटीसी फॉर्चून इंडिया नेक्स्ट 500 सूची में

गूगल

जो कंपनियां नेक्स्ट 500 सूची में शामिल हैं, उनमें ज्यादातर मझौले आकार की हैं और उन्हें छोटे अनूठे करार दिया है। सूची में 1693 करोड़ रुपये से अधिक की सालाना आय के साथ डायनामैटिक टेक्नोलाजीज सूची में अव्वल है। उसके बाद क्रमश: नेक्टर लाइफसाइंस (1,692) करोड़ रुपये,  ओसवाल वूलेन मिल्स (1689 करोड़ रुपये),  वीआरएल लाजिस्टिक्स (1682.5 करोड़ रुपये) तथा हिताची होम एंड लाइफ सोल्यूशंस 1682.18करोड़ रुपये) शामिल हैं। नेक्टर लाइफसासंइस को सूची में पहली बार शामिल किया गया है जबकि अन्य कंपनियों ने पिछले साल के मुकाबले अपनी स्थिति सुधारी है।

पत्रिाका के अनुसार कुल मिलाकर नेक्स्ट 500 कंपनियों की आय 514788 करोड़ रुपये रही जबकि औसतन इन कंपनियों की आय 1,000 करोड़ रुपये से अधिक है। शीर्ष 10 कंपनियों में गुजरात मिनरल डेवलपमेंट कारपोरेशन, लुकास-टीवीएस, गति, एडेको इंडिया तथा जिंदल एल्यूमीनियम शामिल हैं। भारतीय रेलवे की इकाई आईआरसीटीसी इस साल 199वें स्थान पर है जबकि 2015 में वह 328 वें स्थान पर थी। पहली बार सूची में यूटीआई एसेट मैनेजमेंट कंपनी तथा जस्ट डायल को शामिल किया गया है जो क्रमश: 442 और 449 वें स्थान पर हैं। इसके अलावा सूची में डा. लाल पैथलैब्स तथा पराग मिल्क फूड्स को भी जगह मिली है। हाल ही में इन कंपनियों के आईपीओ बाजार में आये।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Just Dial, UTI Asset Management Company, IRCTC, firms, Fortune Next 500, list जस्ट डायल, यूटीआआई एसेट मैनजमेंट कंपनी, आईआरसीटीसी, भारतीय कंपनियां फॉर्चून नेक्स्ट 500 सूची
OUTLOOK 16 June, 2016
Advertisement