Advertisement
21 July 2016

बीएसई सूचीबद्ध कंपनियों का मार्केट कैप रिकॉर्ड स्तर पर

इससे पहले सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 13 अप्रैल, 2015 को 106.85 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंचा था। बंबई शेयर बाजार की सभी सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण नवंबर, 2014 में 100 लाख करोड़ रुपये की रिकार्ड ऊंचाई पर पहुंचा था।

बंबई शेयर बाजार यानी बीएसई बाजार पूंजीकरण के लिहाज से दुनिया के 10 बड़े बाजारों में शामिल है जबकि इसमें सूचीबद्ध कंपनियों की संख्या के लिहाज से यह सबसे बड़ा बाजार है। वर्तमान में बीएसई में 2,400 से अधिक कंपनियां कारोबार करतीं हैं। बीएसई के बेंचेमार्क सेंसेक्स में इस साल अब तक 6.88 प्रतिशत यानी 1,798.35 अंक की तेजी आ चुकी है। इस समय टीसीएस 4,90,538.04 करोड़ रुपये के साथ सबसे बड़ी बाजार पूंजीकरण वाली कंपनी है। इसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड 3,27,600.39 करोड़ रुपये,  एचडीएफसी बैंक 3,11,811,40 करोड़,  आईटीसी 3,04,536.08 करोड़ और इनफोसिस 2,47,656.57 करोड़ रुपये का स्थान है।

एजेंसी

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Market cap, BSE, listed firms, मार्केट कैप, बीएसई, सूचीबद्ध कंपनियां
OUTLOOK 21 July, 2016
Advertisement