Advertisement
18 June 2016

मैक्डॉनल्ड्स भारत में आउटसोर्स कर सकती है नौकरियां

गूगल

न्यूयार्क पोस्ट में आई एक खबर में कहा गया है कि कंपनी मुख्य कार्यकारी स्टीव ईस्टरब्रूक के नेतृत्व में 50 करोड़ डॉलर की लागत कटौती योजना के तहत छंटनी कर रही है। कंपनी की योजना से वाकिफ स्रोतों के मुताबिक,  मैक्डॉनल्ड्स अपना कुछ परिचालन भारत भी ले जा रही है जो आउटसोर्सिंग के विवादास्पद पहल की तरह होगा।

ओहायो के कोलंबस स्थित क्षेत्रीय कार्यालय इस लागत कटौती योजना का पहला शिकार होगा। कंपनी ने मई में शहर के अधिकारियों को भेजे गए पत्रों में कहा,  मैक्डॉनल्ड्स इस कार्यालय को बंद करने के फैसले को अपने परिचालनों के स्थायी पुनर्गठन की योजना और छंटनी का अंग मानता है। सूत्रों ने कहा कि छंटनी प्रक्रिया जुलाई में शुरू होगी और दिसंबर में खत्म होगी। सूत्रों ने कहा कि विभिन्न किस्म के कामकाज में मदद कर रहे 70 कर्मचारियों को एक भारतीय कंपनी में भेजा रहा है।

 

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Fast food giant, McDonald, outsource, jobs, India फास्ट फूड, कंपनी, मैक्डॉनल्ड्स, लागत कटौती, नौकरियां, भारत, आउटसोर्स
OUTLOOK 18 June, 2016
Advertisement