Advertisement
04 March 2017

एसबीआई ग्राहकों को झटका, खातों में न्यूनतम बैंलेंस रखना अनिवार्य

google

जानकारी के अनुसार, एसबीआई खाते में न्यूनतम राशि पांच हजार रखना है और चार हजार जमा है तो एक हजार रुपए पर जुर्माना तय होगा। यह कमी 75 फीसदी से ज्यादा होगी तो 100 रुपए, 50-75 फीसदी हो तो 75 रुपए और सर्विस टैक्स अलग से लगेगा।

शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए अलग-अलग सीमाएं हैं जैसे महानगर में 5 हजार रुपए, शहरी इलाके में 3 हजार रुपए, अर्धशहरी इलाके में 2 हजार रुपए और ग्रामीण इलाके में 1 हजार रुपए रखना अनिवार्य है। एक अप्रैल से ऐसा नहीं करने वालों पर पेनल्‍टी लगाई जाएगी।

एसबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बैंक के मौजूदा समय में लगभग 25 करोड़ बचत खाते हैं। बैंक ने नोटबंदी के बाद से बड़ी तादाद में खाते खोले हैं। इन खातों में शून्य जमा वाले खाते भी शामिल हैं। इन खातों का प्रबंधन करने पर खर्च आता है। इस कदम का मकसद सस्ती जमाओं को आकर्षित करना भी था, क्योंकि बचत खाते पर ब्याज महज 4 फीसदी है।

Advertisement

गौरतलब है कि हाल के दिनों में बैंकों ने कुछ कड़े कदम उठाए हैं। एक मार्च से एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक ने एक महीने में चार बार से अधिक धन जमा करने या निकासी पर न्यूनतम 150 रुपए शुल्क लगाना शुरू किया। एचडीएफसी बैंक ने एक परिपत्र में कहा कि यह शुल्क बचत के साथ-साथ वेतन खातों पर भी लगेगा। यह आज (बुधवार, 1 मार्च) से प्रभाव में आ गया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: एसबीआई, ग्राहकों को झटका, न्यूनतम बैंलेंस रखना, अनिवार्य
OUTLOOK 04 March, 2017
Advertisement