Advertisement
12 May 2016

आधिकारिक रूप से बढ़ गई महंगाई

गूगल

थोक मूल्य सूचकांक आधारित मूल्य वृद्धि की सालाना दर इससे पिछले महीने 4.38 प्रतिशत रही जो कि छह महीने में सबसे कम थी। अप्रैल 2015 में यह दर 4.87 प्रतिशत रही थी।

मुद्रास्फीति में बढोतरी से भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा नीतिगत ब्याज दरों में किसी और वृद्धि की गुंजाइश घट सकती है। हालांकि औद्योगिक उत्पादन वृद्धि में भारी गिरावट के चलते मौद्रिक नीति में नरमी की मांग बनी रह सकती है। सांख्यिकी एवं कार्यकम कार्यान्वयन द्वारा आज जारी आंकड़ों के अनुसार अप्रैल महीने में खाद्य मुद्रास्फीति 6.32 प्रतिशत रही जो कि मार्च में 5.21 प्रतिशत थी।

अप्रैल में सब्जियों के दाम 4.82 प्रतिशत बढे जबकि फल 1.66 प्रतिशत महंगे हुए। आमतौर पर गर्मियों के सीजन में फल, सब्जियां तथा तैयार भोजन महंगा होता है। आलोच्य महीने में अनाज व उत्पादों में मुद्रास्फीति 2.43 प्रतिशत पर स्थिर रही जबकि मांस व मछली श्रेणी में बढ़कर 8.07 प्रतिशत हो गई। यह तेल व वसा श्रेणी के लिए 5.04 प्रतिशत रही।

Advertisement

इसी तरह आलोच्य महीने में अंडा तथा दाल व उत्पाद श्रेणी में मूल्य वृद्धि दर कमश: 6.64 प्रतिशत व 34.13 प्रतिशत रही। ईंधन व बिजली की मुद्रास्फीति अपेक्षाकृत घटकर 3.03 प्रतिशत हो गई। सरकार के लिए राष्टीय नमूना सर्वेक्षण संगठन (एनएसएसओ) की फील्ड परिचालन शाखा विभिन्न चुनींदा कस्बों में मूल्य के आंकड़े लेती है। वहीं गांवों से ये आंकड़े चुनींदा डाकघरों के जरिये लिए जाते हैं। आईडीएफसी बैंक के मुख्य अर्थशास्त्री इंद्रनील पान ने कहा, रिजर्व बैंक के लिहाज से... उन्हें देखना होगा कि भावी आंकड़े कैसे रहते हैं और उसी के आधार पर वह (आगामी नीतिगत बैठक में ब्याज दरों में कटौती के बारे में) फैसला करेगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: महंगाई, मुद्रास्फीति, दर बढ़ी, रिजर्व बैंक, खुदरा मुद्रास्फीति, गिरावट का दौर
OUTLOOK 12 May, 2016
Advertisement