Advertisement
22 June 2020

पेट्रोल 33 पैसे तो डीजल 58 पैसे प्रति लीटर हुआ महंगा, लगातार 16वें दिन बढ़े तेल के दाम

कोरोना संक्रमण के चलते लगाए गए लॉकडाउन धीरे-धीरे खुलने के साथ ही पेट्रोल-तथा डीजल की कीमत में बढ़ोतरी बरकरार है। लगातार सोलहवें दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 33 पैसे और 58 पैसे प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी की गई। सरकारी तेल कंपनियों ने ईंधन की कीमतों में किए जाने वाले रोजाना बदलाव को दोबारा शुरू कर दिया। दिल्ली में 33 पैसे की बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल अब 79.56 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं, डीजल में 58 पैसे की बढ़ोतरी के बाद कीमत बढ़कर 78.55 रुपये प्रति लीटर हो गई है। बता दें कि पिछले सोलह दिन में पेट्रोल के दाम में 8.3 रुपये और डीजल के दाम में 9 रुपये 46 पैसे की बढ़ोतरी देखने को मिली है।

दरअसल, सरकारी स्वामित्व वाली तेल कंपनियों ने तेल की कीमतों में किए जाने वाले प्रतिदिन के बदलाव को 82 दिन बाद फिर से शुरू कर दिया है, तभी से ही तेल की कीमतों में तेजी आ रही है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, 22 जून 2020 को डीजल और पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में इन दामों में मिल रहा पेट्रोल-डीजल:

शहर

पेट्रोल (रुपये/लीटर)

डीजल (रुपये/लीटर)

दिल्ली

76.26

74.26

मुंबई

83.17

73.21

चेन्नई

79.96

72.69

कोलकाता

78.10

70.33

Advertisement


बढ़ाई गई थी एक्साइज ड्यूटी

छह मई को सरकार के पेट्रोल पर 10 और डीजल पर 13 रुपये प्रति लीटर उत्पाद शुल्क और बढ़ाने के बावजूद इनकी कीमतें स्थिर बनी रही। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों के रिकॉर्ड निचले स्तर पर चले जाने से कंपनियों को जो लाभ हुआ उन्होंने इससे सरकार द्वारा बढ़ाए गए उत्पाद शुल्क की बढ़ोतरी की।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Petrol, Nears Rs 80-mark, Diesel, New High, 16th Price Hike, In A Row
OUTLOOK 22 June, 2020
Advertisement