Advertisement
15 November 2015

पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े

आउटलुक

नई कीमतें रविवार के आधी रात से लागू होंगी। सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने पिछले पांच महीने में पहली बार पेट्रोल की कीमत में इजाफा किया है, जबकि अक्टूबर के बाद से डीजल के दामों में यह तीसरी वृद्धि है। इस संबंध में सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनी इंडियन अॉयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल कीमतों की मौजूदा दर और रुपये और अमेरिकी डॉलर के विनिमय दर को देखते हुए भारत में भी तेल की कीमतों में बढ़ोत्तरी जरूरी थी। पेट्रोल और डीजल की नई दरें रविवार आधी रात से लागू होंगी।

 

इसके पहले इसी साल जुलाई में पेट्रोल के दाम में 32 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की गई थी लेकिन उसके बाद अब तक चार बार इसके दामों में कमी की गई थी। इस वृद्धि के बाद दिल्ली में पेट्रोल 60.70 रुपये से बढ़कर 61.06 रुपये प्रति लीटर और डीजल 45.93 रुपये से बढ़कर 46.80 रुपये प्रति लीटर के दर से मिलेगा। गौरतलब है कि सरकार ने इसी महीने पेट्रोल और डीजल की एक्साइज ड्यूटी में बढ़ोत्तरी की थी। जिसके तहत पेट्रोल पर 1.60 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 40  पैसे प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी बढ़ गई थी। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: अंतरराष्ट्रीय बाजार, कच्चा तेल, पेट्रोल, डीजल, इंडियन अॉयल कॉरपोरेशन, आईओसी, मंहगाई
OUTLOOK 15 November, 2015
Advertisement