Advertisement
19 January 2016

वैट का असरः दिल्ली में पेट्रोल 96 पैसे, डीजल 53 पैसे महंगा

आउटलुक

दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने सोमवार की रात को पेट्रोल पर वैट की दर 25 प्रतिशत से बढ़ाकर 27 प्रतिशत कर दी जिससे राजधानी में पेट्रोल का खुदरा दाम 96 पैसे प्रति लीटर बढ़ गया। इसी तरह डीजल पर वैट की दर 16.6 प्रतिशत से बढ़ाकर 18 प्रतिशत कर दी गई है। डीजल पर इसके अलावा 25 पैसे प्रति लीटर का प्रदूषण उपकर भी लगाया गया है। इससे डीजल के दाम में 53 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हो गई है।

 

दिल्ली में अब पेट्रोल का दाम 59.03 रुपये प्रतिलीटर से बढ़कर 59.99 रुपये प्रतिलीटर हो गया है जबकि डीजल का दाम 44.18 रुपये से बढ़कर 44.71 रुपये प्रतिलीटर हो गया।

Advertisement

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: राजधानी, दिल्ली, पेट्रोल, डीजल, महंगा, राज्य, आम आदमी पार्टी, सरकार, ईंधन, मूल्यवर्धित कर, वैट, बिक्रीकर, इजाफा, बढ़ोत्तरी
OUTLOOK 19 January, 2016
Advertisement