पेट्रोल 20 पैसे तो डीजल 55 पैसे प्रति लीटर हुआ महंगा, लगातार 17वें दिन बढ़े दाम
कोरोना संक्रमण के चलते लगाए गए लॉकडाउन धीरे-धीरे खुलने के साथ ही पेट्रोल-तथा डीजल की कीमत में बढ़ोतरी बरकरार है। लगातार 17वें दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 20 पैसे और 55 पैसे प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी की गई। सरकारी तेल कंपनियों ने ईंधन की कीमतों में किए जाने वाले रोजाना बदलाव को दोबारा शुरू कर दिया। दिल्ली में 20 पैसे की बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल अब 79.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं, डीजल में 55 पैसे की बढ़ोतरी के बाद कीमत बढ़कर 79.40 रुपये प्रति लीटर हो गई है।
बता दें कि पिछले सत्रह दिन में पेट्रोल के दाम में 8.5 रुपये और डीजल के दाम में 10 रुपये 01 पैसे की बढ़ोतरी देखने को मिली है।
दरअसल, सरकारी स्वामित्व वाली तेल कंपनियों ने तेल की कीमतों में किए जाने वाले प्रतिदिन के बदलाव को 82 दिन बाद फिर से शुरू कर दिया है, तभी से ही तेल की कीमतों में तेजी आ रही है।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, 23 जून 2020 को डीजल और पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में इन दामों में मिल रहा पेट्रोल-डीजल:
शहर |
पेट्रोल (रुपये/लीटर) |
डीजल (रुपये/लीटर) |
दिल्ली |
79.76 |
79.40 |
मुंबई |
86.54 |
77.76 |
चेन्नई |
83.04 |
76.77 |
कोलकाता |
81.45 |
74.63 |
दिल्ली से सटे शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें-
मंगलवार को गुरुग्राम में पेट्रोल तेजी के साथ 77.99 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 71.76 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। वहीं, नोएडा में एक लीटर पेट्रोल बढ़त के साथ 80.57 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 71.66 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।
बढ़ाई गई थी एक्साइज ड्यूटी
छह मई को सरकार के पेट्रोल पर 10 और डीजल पर 13 रुपये प्रति लीटर उत्पाद शुल्क और बढ़ाने के बावजूद इनकी कीमतें स्थिर बनी रही। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों के रिकॉर्ड निचले स्तर पर चले जाने से कंपनियों को जो लाभ हुआ उन्होंने इससे सरकार द्वारा बढ़ाए गए उत्पाद शुल्क की बढ़ोतरी की।