Advertisement
14 August 2018

डॉलर के मुकाबले रुपया 70 के पार, सरकार बोली- चिंता की कोई बात नहीं

File Photo

सोमवार की ऐतिहासिक गिरावट के बाद मंगलवार को मजबूत शुरुआत के बाद कारोबार के दौरान रुपये में गिरावट बढ़ी और डॉलर के मुकाबले रुपया पहली पार 70 के पार निकल गया है। डॉलर के मुकाबले रुपए अबतक से सबसे निचले स्तर 70.02 को छुआ है।  हालांकि मंगलवार को रुपए की शुरुआत 8 पैसे की बढ़त के साथ 69.85 के स्तर पर हुई थी।

सोमवार को 70 के बेहद करीब पहुंचा था रुपया

इससे पहले, सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 1.09 रुपया की कमजोरी के साथ 69.93 के स्तर पर बंद हुआ था। पिछले कुछ समय से डॉलर के मुकाबले धीरे-धीरे टूट रहा रुपया सोमवार को एकदम से 70 के बेहद करीब पहुंचकर पूरे बाजार को सांसत में डाल दिया है।

Advertisement

'चिंता की कोई बात नहीं'

आर्थिक मामलों के सचिव सुभाष चंद्र गर्ग ने रुपये में जारी ऐतिहासिक गिरावट पर सरकार का पक्ष रखते हुए कहा, 'स्थिति फिलहाल चिंताजनक नहीं है। यह गिरावट बाहरी कारकों की वजह से हो रही है, इसलिए आगे जाकर इसमें सुधार होने की उम्मीद है।' गर्ग का बयान ऐसा वक्त में आया है जब रुपया डॉलर के मुकाबले पहली बार 70 के पार (7.085 रुपये) पहुंच गया और कांग्रेस, आम आदमी पार्टी जैसी विपक्षी पार्टियां सरकार पर हमलावर हैं।

पिछले 5 वर्षों में रुपये में ये एक दिन में आई सबसे बड़ी गिरावट

बताया जा रहा है कि पिछले 5 वर्षों में रुपये में यह एक दिन में आई सबसे बड़ी गिरावट थी। इससे पूर्व अगस्त 2013 में रुपया एक दिन में 148 पैसे की गिरावट के साथ बंद हुआ था।  फॉरेक्स ट्रेडर्स के मुताबिक, इम्पोर्टर्स और बैकों द्वारा डॉलर की डिमांड बढ़ने के साथ घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी से रुपए का सेंटीमेंट्स प्रभावित हुआ है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Record low, rupees, Crosses, 70 against, dollar
OUTLOOK 14 August, 2018
Advertisement