Advertisement
23 August 2018

रुपया फिर 70 के पार, शुरूआत में डॉलर के मुकाबले गिरा 27 पैसे

File Photo

घरेलू मुद्रा के शुरुआती कारोबार में गुरुवार को एक बार फिर गिरावट देखी गई और रूपया 70 के पार चला गया। डॉलर के मुकाबले यह 27 पैसे गिरकर 70.08 पर खुला।

मुद्रा कारोबारियों के अनुसार, इसकी प्रमुख वजह कल अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नीतिगत बैठक का ब्यौरा जारी होने के बाद डॉलर की मांग में इजाफा होना है।

आयातकों की ओर से डॉलर की मांग बढ़ी है। इसके अलावा अमेरिका में ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी की संभावना को देखते हुए अन्य विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती से भी रुपया पर दबाव देखा गया।

Advertisement

पिछले सत्र के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 69.81 पर बंद हुआ था। जबकि आज इसकी शुरुआत 70.03 के निचले स्तर से हुई। जल्द ही यह डॉलर के मुकाबले 27 पैसे टूटकर 70.08 के स्तर पर पहुंच गया।

गौरतलब है कि बुधवार को देश में बकरी ईद के मौके पर मुद्रा बाजार बंद रहे थे, जिसके बाद आज रुपये में गिरावट के साथ शुरु कारोबार।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Rupee breaches, 70-mark again, falls 27 paise, against US dollar
OUTLOOK 23 August, 2018
Advertisement