11 February 2016
रुपया 45 पैसे लुढ़ककर 29 महीने के निचले स्तर पर
कारोबारियों का कहना है कि शेयर बाजारों में भारी गिरावट के बीच आयातकों तथा बैंकों की डालर मांग से बाजार धारणा प्रभावित हुई और रुपये को बल मिला। बीएसई का सेंसेक्स आज 807 अंक टूटकर 21 माह के निचले सतर पर चला गया।
सुबह रुपया 67.95 रपये प्रति डालर पर कमजोर खुला। कारोबार के दौरान 67.90 और 68.34 रपये प्रति डालर के दायरे में रहने के बाद यह 68.30 रपये प्रति डालर पर बंद हुआ जो कि इसका 29 माह से ज्यादा समय का निचला स्तर है। इस तरह से रुपये में कल की तुलना में 45 पैसे की गिरावट दर्ज की गई। इससे पहले 28 अगस्त 2013 को रुपया 68.80 रपये प्रति डालर पर बंद हुआ था।